दृक दृश्य विवेक

गुरु ने अपने चार शिष्यों को एक पक्ष तक लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर उपयोग करने को कहा।

एक पक्ष के बाद शिष्य आश्रम लौटे तो गुरु ने प्रश्न किया - "मार्ग में तुमने क्या देखा?"

लिंक्डइन वाले ने कहा: it is really inspiring and exciting to get into space that I always wanted to be. Thrilled to learn that success comes from...

इंस्टाग्राम वाले ने : I clicked a photo, it is photo of the day, It can also be tagged love, fashion, nature.

फेसबुक वाला: I clicked a selfie, first day at Aashram.

ट्विटर वाले ने कहा: What's wrong with today's generation?

और गुरु की ओर लाइक/कमेंट रूपी आशीर्वाद के लिए देखने लगे.

गुरु ने मुस्कुराते हुए कहा -

अन्तर्दृग्दृश्ययोर्भेदं बहिश्च ब्रह्मसर्गयोः ।आवृणोत्यपरा शक्तिः सा संसारस्य कारणम् ॥

रूपं दृश्यं लोचनं दृक् तद्दृश्यं दृक्तु मानसम् । दृश्या धीवृत्तयः साक्षी दृगेव न तु दृश्यते ॥ :)