Let me fly till I can
Post date: Jan 9, 2011 7:32:33 PM
They say... "Those who fly in the sky will end up in dust one day". Okay... then I say, let me fly till I can... :)
I think this line explains the way it should be: "आँख में हो स्वर्ग लेकिन पाँव पृथ्वी पर टिके हों"
रास्ते का एक काँटा, पाँव का दिल चिर देता,
रक्त की दो बूंद गिरती, एक दुनिया डूब जाती.
आँख में हो स्वर्ग लेकिन पाँव पृथ्वी पर टिके हों,
कंटको की इस अनोखी सीख का सम्मान कर ले.
- हरिवंशराय बच्चन
in the same poem he says: कौन कहता है कि सपनों को ना आने दे ह्रदय में. देखते हैं सब इन्हें अपने समय अपनी उमर में.