ऐसा नहीं होता
Post date: Feb 21, 2011 5:51:44 PM
Awesome lines by Nida Fajli:
जो हो इक बार, वह हर बार हो ऐसा नहीं होता
हमेशा एक ही से प्यार हो ऐसा नहीं होता.
हरेक कश्ती का अपना तज्रिबा होता है दरिया में
सफर में रोज़ ही मंझदार हो ऐसा नहीं होता.
कहानी में तो किरदारों को जो चाहे बना दीजे
हक़ीक़त भी कहानीकार हो ऐसा नहीं होता.
- निदा फाजली